शांतिभंग की आशंका व अवैध शराब के मामले में पुलिस ने कई को दबोचा

गोण्डा - जनपद पुलिस द्वारा विभिन्न मामलो में शान्ति भंग की आशंका के मद्देनजर जनपद के विभिन्न थानों से कुल-54 व्यक्तियों को अन्तर्गत धारा-151/107/116 सीआरपीसी में गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया तथा भारी से भारी जमानत मुचलके से पाबन्द कराया गया।

अवैध शराब के निष्कर्षण, बिक्री व परिवहन के विरुद्ध जनपदीय पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही-

01. थाना नवाबगंज द्वारा की गयी कार्यवाही-
01. रोहित निषाद पुत्र स्व0 केसरी नि0 नकहा पुल कुटी मौजा तुरकौली थाना नवाबगंज जनपद गोण्डा के कब्जे से 20 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0-207/21, धारा 60 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।

02. थाना धानेपुर द्वारा की गयी कार्यवाही-
01. शिवराम पुत्र राजाराम नि0 ग्राम वैश्य पुरवा डेबरीकला थाना धानेपुर जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0-187/21, धारा 60 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।

03. थाना मोतीगंज द्वारा की गयी कार्यवाही-
01. राजेन्द्र पुत्र लक्ष्मण नि0ग्राम जगरीहन पुरवा मौजा बनकटी सूर्यबली सिंह थाना मोतीगंज जनपद गोण्डा के कब्जे से 05 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0-176/21, धारा 60 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।

04. थाना खरगूपुर द्वारा की गयी कार्यवाही-
01. बाबूलाल पुत्र शूल लाल नि0 ग्राम नन्दनगर मौजा नरायनपुर माफी थाना खरगूपुर जनपद गोण्डा के कब्जे से 20 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0-194/21, 02. राजेन्द्र पुत्र शांति नि0 ग्राम चौरा भारी थाना खरगूपुर जनपद गोण्डा के कब्जे से 20 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0-195/21, धारा 60 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।

05. थाना परसपुर द्वारा की गयी कार्यवाही-
01. चंदी यादव पुत्र स्व0 झगरू नि0 मतवालन पुरवा बहुबन मदार मांझा थाना परसपुर जनपद गोण्डा के कब्जे से 20 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0-165/21, धारा 60 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।

06. थाना को0 देहात द्वारा की गयी कार्यवाही-
01. रामा पत्नी स्व0 काली प्रसाद नि0 ग्राम उत्तर बैनिया थाना को0 देहात जनपद गोण्डा के कब्जे से 20 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0स0-288/21, 02. छोटका पत्नी रघुबर नि0 ग्राम खिरौरा मोहन थाना को0 देहात जनपद गोण्डा के कब्जे से 20 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0-289/21, धारा 60 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।

07. थाना को0 नगर द्वारा की गयी कार्यवाही-
01. मीरादेवी पत्नी गयाराम उर्फ चैतू नि0 भटपुरवा बनवरिया थाना को0 नगर जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 570/21, धारा 60 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।

08. थाना इटियाथोक द्वारा की गयी कार्यवाही
01. संगीता देवी पत्नी भदई खटिक नि0 तारी परसोइया थाना इटियाथोक जनपद गोण्डा के कब्जे से 20 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 235/21, सुन्दर पुत्र बांके नि0 दलपतपुर थाना इटियाथोक जनपद गोण्डा के कब्जे से 20 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0-238/21, 03. राजेन्द्र पुत्र जिया लाल नि0 पंडित पुरवा मौजा रायपुर ब्रह्मचारी थाना इटियाथोक जनपद गोण्डा के कब्जे से 20 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0-239/21, धारा 60 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।

09. थाना वजीरगंज द्वारा की गयी कार्यवाही-
01. मल्हू खटिक पुत्र राजाराम नि0 देवीनगर थाना वजीरगंज जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0-243/21, 02. पाटनदीन पुत्र रामफेर नि0 वरदा थाना वजीरगंज जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 244/21, धारा 60 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।

10. थाना तरबगंज द्वारा की गयी कार्यवाही-
01. खुशीराम पुत्र भगौती नि0 शुकुलगंज चांदपुर थाना तरबगंज जनपद गोण्डा के कब्जे से 20 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0-206/21, धारा 60 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form