गोण्डा-त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 को शान्तिूर्पर्ण एवं निर्विघ्न सम्पादिनत कराने हेतु राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त जनपद गोण्डा के प्रेक्षक श्री राजाराम, अपर आयुक्त कानुपर मण्डल जनपद पहुंच चुके हैं।
यह जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी मार्कण्डेय शाही ने बताया कि मा0 प्रेक्षक सर्किट हाउस गोंडा में रुके हुए हैं वहां का दूरभाष नम्बर 05262-230532 व 05262-230533 है। पंचायत निर्वाचन से सम्बन्धित किसी भी शिकायत या समस्या हेतु इच्छुक व्यक्ति दूरभाष या व्यक्तिगत रूप से सम्पर्क कर सकते हैं।
Tags
Gonda