गोण्डा - फौजदारी मामलों के विशेषज्ञ व जिले के वरिष्ठ अधिवक्ता बेलसर गॉंव निवासी अंजनी कुमार सिंह विसेन का सोमवार को लखनऊ में आकस्मिक निधन हो गया उनके निधन की खबर से अधिवक्ता समाज सहित पूरे जिले में शोक व्याप्त है। बहुत ही सरल स्वभाव व फौजदारी मामलों के विशेष जानकर वरिष्ठ अधिवक्ता अंजनी सिंह विसेन वर्ष 1990 में जिला अधिवक्ता संघ के महामंत्री चुने गये और उसके बाद वर्ष 2005 से 2013 तक सहायक शासकीय अधिवक्ता रहे। स्व.अंजनी सिंह विसेन के अति करीबी हनुमान सिंह विसेन ने बताया कि लखनऊ महानगर स्थित आवास पर सुबह करीब साढ़े 7 बजे वह एकाएक फिसल कर गिर गये ,परिजनों द्वारा उन्हें आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया,लेकिन अस्पताल के डॉक्टरों ने सारी बोल दिया। मामूली दुर्घटना में अचानक वह सभी को छोड़कर देवलोक को प्रस्थान कर गये। उनके आकस्मिक निधन की से जिले के अधिवक्ता समाज सहित पूरे जिले में शोक व्याप्त है। उनके परिवार में अब उनकी धर्मपत्नी,उनके पुत्र निशांत सिंह विसेन व पुत्रबधू हैं। उनके निधन से आहत हनुमान सिंह विसेन, अवधेश सिंह,ब्रजेन्द्र कुमार सिंह,के बी सिंह,डॉ ए के सिंह,हर्षित सिंह,जिला पंचायत सदस्य विवेक सिंह सहित तमाम लोगो ने उनके आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त करते हुये उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की । उनके पुत्र निशांत सिंह बिसेन द्वारा दी गयी जानकारी के मुताविक उनका अंतिम संस्कार कल सुबह उनके पैतृक गांव बेलसर में महाराजा देवी बक्स सिंंह इंटर कॉलेज के पीछे किया जायेगा।
Tags
Gonda