नगर में धूमधाम से निकली भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा, श्रद्धालुओं ने जगह-जगह आरती पूजन के साथ किया प्रसाद वितरण

करनैलगंज गोण्डा (रमेश पाण्डेय)। सोमवार को भगवान जगन्नाथ स्वामी की भव्य रथयात्रा नगर के मुख्य मार्गों से निकाली गई। हरी नाम संकीर्तन एवं बैंड-बाजों की भक्ति धुनों से नगर गुंजायमान रहा। रथयात्रा के स्वागत में व्यापारियों व आम श्रद्धालुओं ने जगह - जगह आरती पूजन के साथ प्रसाद वितरण किया। नगर के गुड़ाही बाजार स्थित राधा-कृष्ण मंदिर से हर साल आषाढ़ शुक्ल पक्ष की द्वितीया पर भगवान जगन्नाथ जी की रथयात्रा निकाली जाती है। 
सोमवार को श्रद्धालुओं ने भगवान जगन्नाथ और उनके बडे़ भाई बलभद्र व बहन सुभद्रा व अन्य देवी देवताओं की विधि विधान से पूजा अर्चना की उसके बाद फूलों से सजे लकड़ी के रथ पर विराजमान किया और नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए भव्य शोभायात्रा निकाला। राधा-कृष्ण मंदिर से निकली यात्रा ठठराही बाजार स्थित बालाजी मंदिर, घंटाघर स्थित आदिशक्ति माता भवानी मंदिर, रामजानकी मंदिर, सकरौरा स्थित गायत्री शक्ति पीठ व बड़ा शिवाला मंदिर होते हुए यात्रा पौराणिक स्थल सकरौरा घाट पहुंची जहां विधि विधान से पूजा अर्चन एंव महाआरती के बाद यात्रा का समापन हुआ। इस अवसर पर सरदार जोगिंदर सिंह जानी, सोनू पुरवार, मोनू पुरवार, कृष्ण गोपाल वैश्य, बाल गोपाल, पन्ना लाल, रितेश सोनी, रामधन, हरि मोहन, कन्हैया लाल वर्मा, अरुण वैश्य, मोहित पाण्डेय, हरि कुमार वैश्य, राजू, मुकेश वैश्य, अशोक जायसवाल, श्रीभगवान शाह, अभिनव सिंह सहित तमाम श्रद्धालु शोभायात्रा में शामिल रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form