गोण्डा - विकास कार्यक्रमों एवं जनकल्याणकारी योजनाओं की ब्लॉकवार समीक्षा के क्रम में गुरुवार को प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग निवेश व निर्यात खादी एवं ग्रामोद्योग रेशम हथकरघा वस्त्र उद्योग एवं एनआरआई विभाग/जनपद के प्रभारी मंत्री श्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने एक दिवसीय समीक्षा के चौथे चक्र में तीन ब्लाकों की ब्लॉकवार विकास कार्यक्रमों की समीक्षा की तथा अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। विकासखण्ड रूपईडही की समीक्षा रूपईडीह ब्लाक परिसर में तथा ब्लाक हलधरमऊ एवं कटरा बाजार की समीक्षा कटरा बाजार ब्लाक के सभागार में हुई।
मा0 प्रभारी मंत्री द्वारा सबसे पहले विकासखंड रुपईडीह की समीक्षा की गई। इस दौरान उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में तेजी लाने के उद्देश्य से जल्द ही प्रदेश की प्रत्येक ग्राम पंचायतों में कंप्यूटर ऑपरेटर एवं पंचायत सहायक की तैनाती की जाएगी, जो गांव के पंचायत भवनों में बैठकर कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि अब लोगों को ब्लाक मुख्यालय या जिले पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री श्री सिंह ने उत्कृष्ट कार्य करने पर एएनएम ,आशा बहू व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को सम्मानित करते हुए प्रधानमंत्री पात्र आवास के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र एवं गरीब परिवार को प्रधानमंत्री योजना के तहत खाद्यान्न वितरित किया।
विकास कार्य की समीक्षा के दौरान ग्राम पंचायतों में हैंडपंप रिवोर का कार्य धीमी होने, तालाबों के सौन्दर्यीकरण कम होने, क्षेत्र पंचायत निधि में करीब 6 करोड़ रुपए डम्प होने, ग्राम पंचायतों में सीसी व इंटरलॉकिंग सड़क निर्माण कार्य में धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए शीघ्र कार्य पूरा कराने के लिए संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये। विकास कार्यों के बारे में स्थानीय विधायक कटरा बाजार बावन सिंह व मेहनौन विधायक विनय द्विवेदी से मिलकर प्रगति रिपोर्ट साझा करने के लिए कहा ब्लॉक के ग्राम पंचायतों के विकास के लिए जिलाधिकारी एवं सक्षम अधिकारियों से अनुमति लेकर शासन की मंशा के अनुसार कार्य कराने का निर्देश दिया।
विकासखण्ड कटरा बाजार सभागार में दो ब्लाकों की समीक्षा में उन्होंने स्वयं सहायता समूहों तथा महिलाओं के स्वावलम्बन एवं रोजगार सृजन पर विशष बल दिया गया। समीक्षा के दौरान प्रभारी मंत्री जी द्वारा प्रधानमंत्री आवास मुख्यमंत्री आवास मनरेगा, चतुर्थ राज्य वित्त, तेरहवां, विभिन्न वित्त आयोगों की प्रगति रिपोर्ट, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत समूह के गठन की प्रगति, लघु सिंचाई विभाग पंडित दीनदयाल स्वतः रोजगार योजना की प्रगति, समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की स्थिति, कायाकल्प योजना, आयुष्मान भारत योजना, टीकाकरण, स्वच्छ भारत मिशन, शौचालय निर्माण संबंधी सूचना, पंचायत भवन निर्माण की प्रगति, बीज वितरण की प्रगति, किसान सम्मान निधि एवं कृषक पंजीकरण की स्थिति, सहकारिता विभाग द्वारा कराए जा रहे कार्यो की प्रगति, इंडिया मार्का हैंडपंप के स्थापन की प्रगति, पशुपालन विभाग खाद्य एवं रसद विभाग, जल जीवन मिशन, खादी ग्राम उद्योग स्वास्थ्य विभाग तथा शिक्षा विभाग की समीक्षा की।
समीक्षा बैठक में प्रभारी मंत्री द्वारा विभागीय अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए कि सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी व विकास परियोजनाओं को पात्र व्यक्तियों तक प्रत्येक दशा में पहुंचाना सुनिश्चित करें तथा योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार भी कराया जाय। समीक्षा बैठक में उन्होंने स्वयं सहायता समूहों को उद्योगों से जोड़ने पर विशेष बल देते हुए कहा कि संबंधित विभागीय अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि महिला स्वयं सहायता समूह ज्यादा से ज्यादा गठित हों, एफपीओ का गठन किया जाए तथा सरकार द्वारा उन्हें जो भी सहायता राशि या उद्योग स्थापन के लिए मदद की योजनाएं संचालित हैए दिलाई जाएं।
सामुदायिक शौचालय एवं पंचायत भवन के निर्माण को लेकर उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि इस कार्य में तेजी लाई जाए। किसान सम्मान निधि की समीक्षा के दौरान उन्होंने जिला कृषि अधिकारी को निर्देशित किया कि जितने भी आवेदन किसान सम्मान निधि के लंबित हैं, उनकी पात्रता का परीक्षण कराकर शीघ्र ही सभी पात्र कृषकों को किसान सम्मान निधि का लाभ दिलाया जाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि सभी पूर्ण कार्यों का लोकार्पण तथा नए होने वाले कार्यों का शिलान्यास क्षेत्रीय विधायक एवं सांसद तथा अन्य जनप्रतिनिधियों के हाथों से ही कराया जाए।
इस दौरान विधायक कटरा बाजार बावन सिंह, मेहनौन विनय द्विवेदी, डीएम मार्कण्डेय शाही, पुलिस अधीक्षक संतोष मिश्रा, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सूरज पटेल, भाजपा जिला अध्यक्ष सूर्य नारायण तिवारी, एसडीएम करनैलगंज हीरालाल, सीओ मुन्ना उपाध्याय, सांसद कैसरगंज प्रतिनिधि संजीव सिंह, जिला उपाध्यक्ष हरीश शुक्ला, महामंत्री राकेश तिवारी, आशीष त्रिपाठी, विष्णु प्रताप नारायण सिंह, भवानी भीख शुक्ला सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं समस्त विभागों के जनपद स्तरीय व ब्लॉक स्तरीय अधिकारी तथा लाभार्थी उपस्थित रहे।
Tags
Gonda