शादी समारोह में रौब जमाने व अवैध असलहे का प्रदर्शन का मामला, वीडियो वायरल,आरोपी सुनील असलहा समेत गिरफ्तार

गोण्डा - विगत दिनों सोशल मीडिया पर थाना कौड़िया क्षेत्र के अन्तर्गत एक शादी समारोह में अवैध असलहे का प्रदर्शन करने वाले एक व्यक्ति का वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें वह व्यक्ति समारोह में उपस्थित लोगों पर रौब जमाने के लिए असलहा का प्रदर्शन करता हुआ दिखाई दे रहा है। इस वीडियो के वायरल होने पर मामले का संज्ञान लेते हुए  पुलिस अधीक्षक गोण्डा संतोष कुमार मिश्रा ने तत्काल थानाध्यक्ष कौड़िया को कार्यवाही कर अभियुक्त की अतिशीघ्र गिरफ्तारी करने व उस अवैध असलहा को बरामद करने के लिये कड़े निर्देश दिये थे। उक्त निर्देश के क्रम में थाना कौड़िया पुलिस ने अवैध असलहा का प्रदर्शन करने वाले अभियुक्त सुनील दुबे को मुखबिर खास की सूचना पर खैरम ललउवा ईटभठ्ठा के पास से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 01 अदद पिस्टल .32 बोर मय 02 अदद जिन्दा कारतूस  बरामद किया गया। उक्त अभियुक्त ने अपनी बहन के शादी समारोह में इस अवैध पिस्टल/असलहा का प्रदर्शन किया था। अभियुक्त के विरुद्ध थाना कौड़िया में आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर वास्ते रिमांड माननीय न्यायालय रवाना किया जा रहा है।

गिरफ्तार अभियुक्त-
1. सुनील दुबे पुत्र उदयराज दुबे नि0 नदावा खैरम ललउवा थाना कौड़िया जनपद गोण्डा।

बरामदगी-
01 अदद अवैध पिस्टल .32 बोर मय 02 अदद जिन्दा कारतूस।

पंजीकृत अभियोग-
01. मु0अ0सं0-91/21, धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कौड़िया जनपद गोण्डा।

गिरफ्तार कर्ता टीम-
उ0नि0 राकेश सिंह मय टीम।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form