गोंडा - तहसील क्षेत्र के कटराबाजार अन्तर्गत गुरूवार को राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय रामापुर स्थित अशोकपुर के प्रभारी इंचार्ज फार्मासिस्ट आर.के.पाण्डेय द्वारा आयुष किट का वितरण किया गया। गुरुवार को रायपुर फकीर ग्रामसभा में ग्रामीणों को आयुष किट घर घर जाकर प्रदान किया गया। कोरोना की रोकथाम के लिए राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय द्वारा आयुर्वेदिक औषधियों की किट प्रदान की जा रही है जो कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए पूरी तरह से कारगर साबित बतायी जा रही है। चीफ फार्मासिस्ट आर. के.पाण्डेय ने बताया कि सभी गांवों के लोगों को आयुष किट प्रदान किया गया है। आज उसी क्रम में रायपुर फकीर के कुछ लोगों को आयुष किट दिया गया है जिसमें सत्य प्रकाश,त्रिवेणी प्रसाद,मोहन लाल,श्याम बाबू,रामेश्वर प्रसाद,धनलाल,विन्देश्वरी प्रसाद, बृजनाथ सहित अन्य लोगों को उनके घर जाकर आयुष किट प्रदान किया गया।
Tags
Gonda