करनैलगंज/गोण्डा - स्थानीय तहसील क्षेत्र के करनैलगंज विकास खण्ड अन्तर्गत ग्राम पंचायत पिपरी में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में शुक्रवार को नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान श्रीमती सुमन सिंह ने पंचायत सदस्यों के साथ पद व गोपनीयता की शपथ ली। शुक्रवार को मॉडल प्राइमरी स्कूल पिपरी में शपथ ग्रहण के दौरान ग्राम वासियों की मौजूदगी में ग्राम विकास अधिकारी ने प्रधान व सदस्यों को पद की शपथ दिलाई। शपथ समारोह के दौरान नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान श्रीमती सुमन सिंह ने ग्रामवासियों को पिपरी गांव के समग्र विकास व ग्राम वासियों के हर दुःख सुख में शामिल रहने का भरोसा दिलाया। और विजयश्री दिलाने के लिये सबका आभार व्यक्त किया। इस मौके प्रधान श्रीमती सुमन सिंह, ग्राम पँचायत सदस्य विशाल सिंह , राकेश सिंह , मुकेश सिंह , बनवारी , पूजा , नीलम , जगदम्बा , कृपाराम ,रामकुमार तथा पूनम समेत अन्य कई ग्रामवासी उपस्थित रहे
Tags
Gonda