करनैलगंज/ गोण्डा - स्थानीय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत चौरी चौराहा के निकट कर्नलगंज गोंडा मार्ग पर एक कार व बाइक में भीषण भिड़ंत हो गई जिसमें बाइक सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए तथा दुर्घटनाग्रस्त कार व बाइक क्षतिग्रस्त हो गयी। बाइक सवार घायलों को स्थानीय लोगों द्वारा इलाज हेतु अस्पताल भेजवाया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार गोण्डा की तरफ से आ रही कार और कर्नलगंज से जा रही बाइक में इतनी तेज भिड़ंत हो गई की कार व बाइक दोनो क्षतिग्रस्त हो गई और बाइक सवार तीन लोगों को गंभीर चोट आई । बाइक सवार घायलों को आनन-फानन में गोंडा भेजवाया गया, घायलों में एक महिला की हालत काफी नाजुक बताई जा रही है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त कार को अपने कब्जे में ले लिया है और पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
Tags
Gonda