अज्ञात कारणों से लगी आग,ग्रामीणों की गृहस्थी जलकर हुई खाक,एक बाइक समेत भारी नुकसान,देररात्रि की घटना।

करनैलगंज/ गोण्डा - देररात्रि में अज्ञात कारणों से आग लग जाने के कारण ग्रामीणों में हाहाकार मच गया। जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक आग की लपटों ने रौद्र रूप ले लिया। और बचाते बचाते दो घरों की गृहस्थी जलकर खाक हो गयी। मिली जानकारी के मुताविक कटरा बाजार थाना अंतर्गत ग्राम पँचायत असरना पूरे महिपत पुरवा गांव में बीती रात्रिं करीब 11 बजे के बाद अचानक आग  लग गयी, औऱ देखते ही देखते आग की लपटें इतनी तेज हो गयी कि लोग कुछ कर नहीं पाये । आग लगने से  शतनारायन यादव पुत्र सुंदर यादव, शेरबहादुर पुत्र सुंदर यादव तथा जगपाल यादव पुत्र नन्दे यादव का काफी नुकसान हुआ। ग्रामीणों द्वारा इंजन और पाइप की सहायता से बढ़ रही आग की लपटों पर पानी डालकर जैसे तैसे काबू पाया गया। रात्रि में घर मे सो रहे बच्चो और महिलाओं को ग्रामीणों द्वारा बड़ी सूझबूझ से सुरक्षित बाहर निकाला गया। तथा जानवरों को भी सुरक्षित बचा लिया गया। लेकिन तीनों घरों के सभी घरेलू सामान जल कर खाक हो गया। एक मोटर साइकिल,एक साइकिल,घर रखा अनाज, कपड़े एवं अन्य सामान भी पूरी तरह से जल गये। ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि फायरब्रिगेड को सूचित किया गया लेकिन रास्ता भटकने के चलते वो मौके पर नही पहुँच सका। पीआरबी 112 एवं कटरा पुलिस मौके पर पहुँच गयी थी।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form