करनैलगंज/गोण्डा - *कवन सो काज कठिन जग माहीं जो नहिँ होत तात तुम्ह पाहीं* के जय उदघोष के साथ स्थानीय तहसील क्षेत्र के अंतर्गत सकरौरा ग्रामीण में कलयुग के देवता अंजनीनंदन हर मनोकामना को पूर्ण करने वाले राम भक्त हनुमान जी के बड़े मंगल सिद्धपीठ बेलवा सम्मय माता मन्दिर पर बालाजी सरकार के नाम से भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें तमाम भक्तजनों व राहगीरों द्वारा प्रसाद ग्रहण किया गया। इस दौरान सासंद करीबी अशोक सिंह,जिला पंचायत सदस्य विवेक सिंह,आलोक सिंह, मान सिंह,अजय सिंह,शिवम सिंह, सत्यम सिंह,पुनीत सिंह,अमन सिंह,पूर्व प्रधान किशोरी लाल, सहित तमाम लोगों की विशेष भागीदारी रही। बेलवा सम्मय माता मन्दिर का जीर्णोद्धार कराने वाले व भंडारे के मुख्य आयोजक अशोक सिंह ने बताया कि यहाँ वर्ष के दोनों नवरात्रि पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है। तथा बेलवा सम्मय माता हर भक्त की मनोकामना पूर्ण करती हैं।
Tags
Gonda