तहसील सभागार में परिचय सभा का आयोजन,रूबरू हुये नवागत एसडीम व अधिवक्ता,एसडीएम ने कहा बार व बेंच एक सिक्के के दो पहलू।

करनैलगंज/ गोंडा - गुरुवार को तहसील सभागार में परिचय सभा का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता तहसील बार एसोसिएशन कर्नलगंज के अध्यक्ष संजय मिश्रा ने व संचालन सुरेंद्र कुमार द्विवेदी ने किया। सभा मे मौजूद सभी अधिवक्ताओं ने बारी बारी से अपना परिचय बताया। सभा को सम्बोधित करते हुये एसडीएम हीरालाल ने कहा कि बार और बेंच एक सिक्के के दो पहलू हैं। एक दूसरे के सहयोग के बिना दोनो अधूरे हैं। उन्होंने कहा कि आप लोगो का सहयोग रहा तो किसी तरह की शिकायत का मौका नही मिलेगा। पवन कुमार शुक्ला द्वारा धारा 38 की भारी संख्या में पत्रावली विचाराधीन होने की बात कही। साथ ही अविवादित पत्रावलियों को निस्तारित करने का निवेदन भी किया। त्रिलोकीनाथ तिवारी, वीके सिंह, अरविंद कुमार शुक्ला, हृदयनरायन मिश्र आदि अधिवक्ताओं ने अपने विचार रखे। तहसीलदार बृजमोहन, मंत्री सूर्यकांत तिवारी, रामसुरेश तिवारी, सजंय मिश्रा, रामसभा मिश्रा, गोपाल जी तिवारी, अमरेश कुमार चतुर्वेदी, बाबादीन मिश्रा आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form