ज्येष्ठ माह के दूसरे मंगल पर हुआ भण्डारे का आयोजन बस स्टॉप चौराहे पर दिनभर चला भंडारा।

करनैलगंज/गोंडा - ज्येष्ठ मास के दूसरे मंगल पर संकट मोचक कहे जाने वाले बजरंगबली के भक्तों, संभ्रांत लोगों द्वारा तहसील मुख्यालय  स्थित बसस्टाप चौराहे के पास मंगलवार को भण्डारे का आयोजन कर प्रसाद स्वरूप पूड़ी,सब्जी व मिष्ठान का वितरण भक्तों में किया गया। स्थानीय कर्नलगंज क्षेत्र के वरिष्ठ समाजसेवी एवं समाजवादी पार्टी के नेता श्री कृष्ण प्रताप सिंह " किशनू सिंह " एवं मनोज कुमार सिंह (बब्लू सिंह) के अगुवाई में हुऐ प्रसाद वितरण भण्डारे का आरम्भ कृष्ण प्रताप सिंह "किशनू सिंह" जी ने बजरंगबली के चित्र पर पुष्प चढ़ाकर और पूजन आरती कर किया। प्रसाद वितरण कार्यक्रम में मान बहादुर सिंह,रामजीलाल मोदनवाल, कन्हैयालाल वर्मा ,हितेश सिंह,सुरेश वर्मा,परिक्रमा मिश्र, भोलू सिंह, बजरंगी सिंह, मनोज शुक्ल,पंकज मौर्य,अंग्रेज़ चौहान,बाबू सिंह, अंग्रेज गुप्ता, गोलू आदि कई क्षेत्रीय जनों ने विशेष सहयोग किया,जो काफी सराहनीय रहा। इस अवसर पर तमाम भक्तजनों ने प्रसाद ग्रहण किया । भंडारे का आयोजन करीब दस बजे सुबह शुरू हुआ जो सांयकाल तक चलता रहा। इस भंडारे के आयोजन के संबंध मे काफी संख्या में उपस्थित स्थानीय लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form