करनैलगंज (गोण्डा)। अपने मकान में एक परिवार को शरण देना एक विधवा महिला को भारी पड़ रहा है। अब दबंग गृह स्वामिनी को ही घर से निकालने का प्रयास कर रहे है। मामला नगर करनैलगंज के मोहल्ला गाड़ी बाजार का है। यहां की निवासी जुबेदा ने कोतवाली में तहरीर दिया है। जिसमे कहा गया है कि करीब एक वर्ष पूर्व उसे प्रधान मंत्री आवास का लाभ मिला था। जिसमे उसके साथ उसके देवर का भी परिवार रहने लगा। रविवार को किसी बात को लेकर दोनो परिवार में कहा सुनी हो गई। जिस पर देवर के परिवार ने गाली व जान से मारने की धमकी देते हुये उसे व उसके बच्चों की जमकर पिटाई करके घर से भगा दिया। पीड़िता ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की है। नगर पुलिस चौकी प्रभारी सहदेव दूबे ने बताया कि मामला संज्ञान में नही है। फिर यदि ऐसा है तो जांच करके कार्रवाई की जायेगी।