गोंडा -जिले के थाना उमरी बेगमगंज अन्तर्गत स्थित आदि शक्ति वाराही मंदिर पर सुरक्षा व्यवस्था में उमरी बेगमगंज पुलिस निष्क्रियता के चलते श्रद्धालुओ के साथ आये दिन चोरी, छिनैती की घटनाएं घटित हो रही है। वहीं मंदिर के निगरानी में लगे सीसीटीवी कैमरे पर भी पुलिसकर्मी नहीं बैठते है और ना निगरानी ही सुचारू रूप से की जाती है जिसका जीता जागता उदाहरण मंदिर पर देखने को मिला। विगत 7 जून 2021 दिन सोमवार को मेले में एक महिला का चेन काट कर उचक्के फरार हो गये उक्त संबंध में मंदिर के पुजारी ने बताया कैमरे की निगरानी के बारे में पुलिस अधीक्षक एवं थाना प्रभारी उमरी से भी की जा चुकी है परंतु कोई कार्यवाही नहीं हुई. जिससे पुलिस की शिथिल कार्यप्रणाली के चलते मंदिर परिसर मे आये दिन चोर उचक्कों द्वारा छिनैती की घटनाओं पर अंकुश नहीं लग पा रहा है।
Tags
Gonda