कोरोना संकट के दौरान सुविधा मुहैया कराने के लिए आगे आये जिले के कई प्राइवेट हास्पिटल।

गोण्डा समाचार (Gonda News) - 


कोरोना संकट के बीच जनसामान्य को टेली कान्फ्रेसिंग/टेली मेडिसिन के माध्यम से स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के लिए इन्डियन मेडिकल एसोशिएसन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा संयुक्त पहल की गई है। जिला प्रशासन के निर्देश पर जिले के पंजीकृत 64 प्राइवेट हास्पिटल्स कोरोना संकट के दौरान लोगों की मदद के लिए आगे आए हैं।



जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल ने बताया कि लोगों को टेली कान्फ्रेसिंग/टेली मेडिसिन के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने के लिए प्राइवेट हास्पिटल्स के नाम, फोन नम्बर तथा पते की सूची जारी की जा रही है, जिसमें:- 

गोण्डा मेडिकल सेन्टर, गोण्डा, मो0- 9415120900, 
एससीपीएम हास्पिटल मो0-9415120583, 
स्टार हास्पिटल एवं मैटरनिटी होम गोण्डा मो0- 9839016366,
श्री राम नर्सिंग होम मो0- 9415120700, 
गोनार्द हास्पिटल नवाबगंज मो0- 9454327909, 
कुन्ती स्मृति देवांगना मैटरनिटी सेंटर मो0- 9839628074, 
आशा देव मेमोरियल सर्जिकल एंण्ड मैटरनिटी सेन्टर गोण्डा मो0- 9450695870, 
आशीर्वाद मैटरनिटी एण्ड सर्जिकल सेन्टर गोण्डा मो0- 9415120375, 
किरण हास्पिटल गोण्डा मो0- 9415176458, 
कस्तूरी हास्पिटल गोण्डा मो0- 9415415712, 
शिवा हास्पिटल एण्ड मैटरनिटी होम इमिलिया गुरू दयाल मो0- 9415120358, 
बालाजी नर्सिंग होम गोण्डा मो0- 9792310750, 
मिशन हास्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर मो0- 9415176432, 
अवध हास्पिटल गोण्डा मो0- 9415120708, 
लाइफ लाइन नर्सिंग होम मो0- 9415772478, 
गायत्री नर्सिग होम मो0- 9415165148, 
सुमंगल चिकित्सालय गोण्डा मो0- 9936315445, 
निर्मल ज्योति हास्पिटल मो0- 9415120176, 
कृष्णा आर्थोपेडिकल सेन्टर आईटीआई गोण्डा मो0- 9415454240, 
शिवम हास्पिटल तरबगंज मो0- 9839829818, 
गौड़ नर्सिंग होम बड़गांव गोण्डा मो0- 9839256470, 
जीवन दीप चिकित्सालय गोण्डा मो0- 9450952987,
बाबा हास्पिटल करनैलगंज मो0- 9795129047, 
रंजना मोर हास्पिटल एंण्ड लैप्रोस्कोपिक सेन्टर गोण्डा मो0- 9839020963, 


कृष्णा मेडिकल सेन्टर मनकापुर 7571078052, 
दिव्या मेडिकल सेन्टर बभनान मो0- 8874786367, 
जनता मेडिकल सेन्टर मनकापुर मो0- 7570039709, 
शान्ति नगर हास्पिटल कटरा बाजार मो0- 9451028834, 
मां दुर्गा विकास संस्थान नवाबगंज गाण्डा मो0- 9415840790, 
सुधा नर्सिंग होम एवं जच्चा बच्चा केन्द्र करनैलगंज, यशोदा मेमोरयिल हास्पिटल गौरा चैकी 9670031766, 
राज राजेश्वरी हास्पिटल राज राजेश्वरी फाउन्डेशन भगाही रामापुर गोण्डा , 
एसएन पाण्डेय मेमोरियल चिकित्सालय वजीरगंज 8736929063, 
कुलदीप हास्पिटल मसकनवां मो0- 9451778702, 
आयशा मेडिकल सेन्टर सहदुल्ला नगर गौरा चैकी मो0- 9450556118, 
सिटी हास्पिटल ट्रामा सेन्टर सरकुलर रोड गोण्डा मो0- 8126500923, 
सदभावना निजी मेडिकल सेंटर नवाबगंज मो0- 9453650746, 
रचित मेडिकल सेन्टर दीवानी चैराहा गोण्डा मो0- 9451645207, 
शिफरा हास्पिटल फैजाबाद रोड गौसिया मस्जिद गोण्डा मो0-8604165021, 
बालाजी नर्सिंग होम गौरा चैकी मो0- 9450563642, 
कार्तिक विनायक हास्पिटल मसकनवां मो0- 9670031766, 
आरएन पाण्डेय हास्पिटल गोण्डा मो0- 9415120955, 
श्यामा प्रसाद पाण्डेय मेमो0 नर्सिंग होम मैटरनिटी सेन्टर परसपुर रोड बालपुर मो0- 9451888033, 
कृष्ण गायत्री श्रीराम चिकित्सालय चांदनी चैक मसकनवां गोण्डा मो0- 9721842000, 
बाम्बे नर्सिंग होम करनैलगंज मो0- 9453569848, 
सिद्धि विनायक हास्पिटल एवं न्यू बार्न केयर नवीन गल्ला मण्डी गोण्डा मो0- 9120318708, 
दिग्विजय सिंह मेमोरियल सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल एलबीएस चैराहा गोण्डा मो0-9799037666, 
प्रभा मेेडिकल एंव इमरजेन्सी सेन्टर गौरा चैकी 9161616030, 
सहारा हास्पिटल एण्ड मैटरनिटी सेन्टर जानकी नगर गोण्डा मो0-9450510670, 
लक्ष्मी मेडिकल सेन्टर खालेगांव मसकनवां गोण्डा मो0- 9792296457, 
इरकान मेडिकल सेन्टर मो0- नवाबगंज, स्पाइन एवं ट्रामा सेन्टर आवास विकास गोण्डा मो0- 80527208118, प्रिया मेडिकल सेन्टर शिवदयालगंज कटरा मो0-9473729697, 
न्यू मैटरनिटी सेन्टररगंड़गंज मो0- 9838272600, 
मधुलोक हास्पिटल मधुविहार कालोनी गोण्डा मो0- 9451065499, 
सतीशचन्द्र पाण्डेय मेमोरियल सेवा संस्थान हारीपुर गोण्डा मो0-9415120583, 
आर0वी0राव मेमोरियल हास्पिटल छेदीपुरवा स्टेशन रोड गोण्ड मो0- 9554582896, 
सनराइज हास्पिटल एण्ड मैटरनिटी सेन्टर सरकुलर रोड गोण्डा, वेदान्त हास्पिटल शिवदयालगंज बस्ती रोड कटरा, श्री भगवान हास्पिटल एण्ड ट्रामा सेंटर करनैलगंज 9307830764, हरिओम मेडिकल सेन्टर मनकापुर मो0- 9918534110, फातिमा हास्पिटल, कमल पेट्रोल पम्प गोण्डा मो0- 9838556561 तथा छोटेबाबू मेडिकल हास्पिटल पटेल नगर मनकापुर मो0-9450701016 पर काॅल करके निःशुल्क टेली कान्फ्रेसिंग/टेली मेडिसिन सुविधा का लाभ लिया जा सकता है। 




इसके अतिरिक्त जनपद के भी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के अधीक्षकों के मोबाइल नम्बर पर भी फोन करके टेली कान्फ्रेसिंग/टेली मेडिसिन सुविधा का लाभ लिया जा सकता है। जिलाधिकारी ने बताया कि प्राइवेट नर्सिंग होम्स के दिए गए नम्बरों पर सम्बन्धित प्राइवेट हास्पिटल द्वारा चिकित्सकों के माध्यम से लोगों को टेलीफोन पर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगीं। उन्होंने अपील की है कि जनपदवासी टेली कान्फ्रेसिंग/टेली मेडिसिन के माध्यम से स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ घर बैठ उठा सकते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form