करनैलगंज/ गोण्डा - बीजेपी एवं राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रति सदैव समर्पित रहे पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के पदाधिकारी स्वर्गीय बिंदेश्वरी प्रसाद सिंह "लाल साहब" की द्वितीय पुण्य तिथि पर उनके परिजनों द्वारा कवि सम्मेलन का आयोजन कर उन्हें नमन किया गया। स्व० बिंदेश्वरी प्रसाद सिंह उर्फ लाल साहब भाजपा नेता होने के साथ ही राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के एक जिम्मेदार पदाधिकारी व छः द्वारा में शाहपुर स्टेट के वारिस थे। वह नववर्ष के उपलक्ष्य में एक जनवरी को कवि सम्मेलन का आयोजन करवाते थे। सरल व्यक्तित्व के धनी व साहित्य प्रेमी रहे स्व.लाल साहब की द्वितीय पुण्यतिथि पर उनके परिजनों द्वारा आयोजित कवि सम्मेलन में प्रसिद्ध कवि हीरासिंह 'मधुर जी', डॉक्टर संत शरण त्रिपाठी जी,रविन्द्र पाण्डेय "रवि", जय दीप सिंह "सरस" के०के० सिंह 'दीप जी', संदीप सुरीला के साथ साथ डॉक्टर इंद्रपाल जी ने अपनी अपनी पंक्तियों से लोगों को भावुक करते हुये उन्हें नमन किया। इस दौरान उनके परिजनों के साथ ही कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने स्वर्गीय लाल साहब जी को श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया।