परसपुर गोण्डा (रमेश पाण्डेय)। विगत कई दिनों से शाम होते ही बिजली की आंख मिचौली शुरू हो जाती है जो देर रात तक जारी रहती है। जिससे तमाम उपभोक्ता परेशान हैं। बिजली विभाग के इस रवैये से क्षुब्द होकर सोमवार को परसपुर विकासमंच से अरुण सिंह के नेतृत्व में असलम शेर खां, राकेश शुक्ला, सीपी सिंह आदि उपभोक्ताओं ने जिलाधिकारी को पत्र देकर समस्या के निराकरण की मांग की है। उपभोक्ताओं का कहना है रात भर बिजली ट्रिप करती है और वोल्टेज भी बहुत कम रहता है। जिससे गर्मी व मच्छरों से आम जनमानस का बुरा हाल है। उसके बावजूद स्थानीय बिजली विभाग के अधिकारी ध्यान नहीं देते हैं बल्कि संविदा कर्मियों के ऊपर सारा दारोमदार रहता है।