करनैलगंज (गोण्डा)। शनिवार की सुबह ग्राम बसेहिया के मजरा गोंडियन पुरवा निवासी गयाप्रसाद के छप्पर के घर मे अचानक आग लग गई। जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक आग ने उग्र रूप धारण कर लिया, और धू धू करके घर जलने लगा। ग्रामीणों ने अथक प्रयास करके आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया तब तक गयाप्रसाद का घर मय गृहस्थी जलकर राख हो गया। ग्रामीणों ने लगातार प्रयास करके आग पर काबू बुझाने में सफलता हासिल कर ली नही तो पूरा गांव जलकर राख हो जाता। तहसीलदार बृजमोहन ने बताया कि हल्का लेखपाल को जांच करने के लिये मौके पर भेजा गया है।