योग दिवस पर पतंजलि की धरती पर नेहरू युवा केन्द्र स्वयंसेवको द्वारा किया गया योगाभ्यास।

करनैलगंज/गोण्डा - सोमवार को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर जहाँ पूरी दुनिया में योगाभ्यास कर शरीर मे व्याप्त बीमारियों से छुटकारा पाने व तन मन व शरीर को सुदृढ व स्वस्थ बनाये रखने हेतु जनजागरण किया गया वहीं। पूरी दुनिया को योग शब्द का आभास कराने वाले तथा योगजनक माने जाने वाले महर्षि पतंजलि की धरती पर नेहरू युवा केन्द्र के स्वयंसेवकों द्वारा योगाभ्यास किया गया । जिले के नारायनपुर साल गाँव मे आयोजित योग कार्यक्रम में योग विशेषज्ञ व वरिष्ठ सम्पादक ग्लोबल ई कैम्पस लखनऊ द्वारा योग की महत्व व उसके लाभ पर बहुत गहराई से जानकारी दी गई। तथा मौजूद लोगों को कई योगआसन सिखाया गया। इस दौरान जिला युवा अधिकारी तरंग सारस्वत, विपिन दुबे, श्याम नाथ दुबे, श्री रंजीत दुबे, श्री दीप नारायण दुबे, परमानंद ओझा,अमरेश त्रिपाठी महेंद्र दुबे, प्रवेश दुबे समेत अन्य लोगों ने योग किया। उक्त कार्यक्रम का आयोजन विपिन दुबे द्वारा किया गया ।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form