गोंडा ।। जिला बार एसोसिएशन गोण्डा के एक प्रतिनिधि मंडल ने सोमवार को अध्यक्ष दीनानाथ त्रिपाठी व महामंत्री मनोज कुमार के नेतृत्व में जिलाधिकारी से मिलकर दो सूत्रीय मांग पत्र दिया। जिसमे कहा गया है कि तहसील सदर में अधिकारियोंं का अकाल जैसा पड़ गया है,पूरे तहसील परिसर मे तैनात अधिकारी गण जो दौरान प्रशिक्षण हैं उनकी नियुक्ति कर सदर तहसील को प्रशिक्षण केंद्र बना रखा गया है, जिसके कारण कोई कार्य सुचारू रूप से नही हो पा रहा है। जिससे जनहित कार्य बाधित है। उसी क्रम मे महामंत्री मनोज कुमार सिंह ने अपने वक्तव्य मे कहा कि नायब तहसीलदार के स्थानांतरण हो जाने के कारण उनके पटल सहित तमाम प्रशासनिक कार्य बाधित हो गया है, उन्होंने जिलाधिकारी से मांग की है कि जब तक उनके स्थान पर किसी अनुभवी अधिकारी की नियुक्ति न की जाये तब तक के लिए उनका स्थानान्तरण रोक दिया जाय। उक्त मांग पत्र का ज्ञापन जिलाधिकारी गोण्डा को दिया गया। जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही ने अधिवक्ताओं के प्रतिनिधिमंडल के मांग पत्र को लेकर आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधि मंडल में विन्देश्वरी प्रसाद दूबे, माधव राज मिश्र,वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविन्द कुमार पाण्डेय, रामकृपाल शुक्ल, कौशल किशोर पाण्डेय, सन्तोष लाल तिवारी,अनुपम शुक्ल,राजकुमार चतुर्वेदी, सन्तोष कुमार ओझा,रामू प्रसाद,अनिल कुमार सिंह सहित कई अधिवक्ता गण मौजूद रहे।
Tags
Gonda