कर्नलगंज/कटरा बाजार (गोंडा) । तहसील क्षेत्र के कटराबाजार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मां ब्लड फाउंडेशन के द्वारा एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसके संयोजक आंचल रस्तोगी, आमिर खान, मोनू, मो०कैफ रक्तदान करने वाले युवा काफी संख्या में मौजूद रहे। जिसमें कटरा बाजार के युवा पत्रकार मोहम्मद कैफ सहित नगर के लोगों ने रक्तदान करके लोगों को जागरूक किया और बताया कि लोगों के रगों में जिंदा रहने के लिए रक्त का होना जरूरी है। वहीं मुख्य अतिथि के रूप में कैंप का उद्घाटन करने पहुंचे सीएचसी अधीक्षक व मोनू चौरसिया, रक्तदाता के रूप में मनीष पासवान प्रधान अयान अंसारी,आमिर खान, आंचल रस्तोगी, रवि खान, शकील अंसारी आदि लोगों ने रक्तदान कर लोगों को जागरूक किया। मानव शरीर को सुचारू रूप से चलने के लिए खून की बड़ी जरूरत होती है। अगर शरीर इसकी आपूर्ति बंद कर दे तो यह व्यक्ति के लिए जानलेवा साबित हो सकती है या अगर किसी व्यक्ति को खून की जरूरत है और उसे समय पर न मिले तो भी इसकी वजह से जान जा सकती है। इसीलिए लोगों से ब्लड डोनेट यानी रक्तदान करने की अपील की जाती है। क्योंकि स्वस्थ लोगों द्वारा किए गए रक्तदान का उपयोग जरूरतमंद लोगों को खून चढ़ाने के लिए किया जाता है, ताकि उनकी जान बचाई जा सके। रक्तदान को बढ़ावा देने के लिए हर साल 14 जून को विश्व रक्तदाता दिवस मनाया जाता है। इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य दुनिया में जरूरत के मुताबिक खून उपलब्ध करवाना है।हम सभी को विश्व रक्तदाता दिवस के बारे में जानने के साथ ही इस दिवस को मनाने की शुरुआत और इसके महत्व के बारे में लोगों को बताते हुए जरुरत मंद लोगों को रक्त मुहैया कराने में सहयोग हेतु रक्तदान करना अत्यंत पुनीत कार्य है।
Tags
Gonda