कटरा बाजार/गोण्डा - जनपद गोंडा के कुछ सामाजिक व्यक्तियों ने सराहनीय कार्य तथा गरीबों का सहारा बनने के लिए मां ब्लड फाउंडेशन व लाइफ लाइन ब्लड सेवा समिति के तत्वावधान में संयुक्त रूप से एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया है जो दिनांक 14/06/2021 को मां ब्लड फाउण्डेशन कटरा बाजार एवं लाइफ लाइन ब्लड सेवा समिति के देखरेख में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटरा बाजार में आयोजित किया जायेगा । उक्त शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रतिनिधि अध्यक्ष नगर पंचायत कटरा श्री मुजीबुल हसन 'सुबराती' के कर कमलों द्वारा होना सुनिश्चित किया गया है। शिविर के आयोजक अचल रस्तोगी, आमिर खान, महेश कुमार, जितेंद्र तिवारी, एजाज अहमद आदि ने युवाओं से बढ़ चढ़ कर शिविर में हिस्सा लेने का आह्वान किया। जनपद गोंडा के सामाजिक कार्य करने वाले युवा लापरवाही तथा खून की धांधली का मामला देखकर स्वयं असहाय गरीबों पर कहर को देखते हुए रक्तदान करने के लिए मैदान में उतरे हैं। गरीब असहाय व्यक्ति को जरूरत पर रक्त ना मिलने पर बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ता था उन्हीं गरीबों असहाय व्यक्तियों के लिए इस रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। गोंडा के सामाजिक कार्य करने वाले युवाओं का हौसला बुलंद करने नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि मुजीबुल हसन 'सुबराती' पहुंचेंगे। वहीं दूसरी तरफ नगर पंचायत कटरा बाजार के कस्बा वासी व क्षेत्रीय ग्राम वासियों ने सराहनीय कार्य की अत्याधिक सराहना की है।
Tags
Gonda