बच्चों की देखरेख व संरक्षण को लेकर आशीष हुए सम्मानित,एएसपी ने किया सम्मनित

गोण्डा-- बच्चों की देखरेख व उनकी सुरक्षा के प्रति सराहनीय कार्य पर अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने चाइल्ड लाइन कौलेब प्रभारी आशीष मिश्रा की प्रंशसा करते हुए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। एएसपी ने कहा कि श्री मिश्रा ने अपने पदेन दायित्वों का निर्वहन करते हुए लावारिस व अनाथ बच्चों अथवा देखभाल व संरक्षण वाले बच्चों को उनके परिवार से मिलाने या उन्हे संस्था में संरक्षित करने में बखूबी से अपना कार्य कर रहे हैं। उन्होने बताया कि बच्चों के मिलने के बाद उनकी स्वास्थ्य सुविधाओं अथवा कानूनी सुविधाओं को तत्काल मुहैया कराने में इनका भरसक प्रयास रहता है। प्रशस्ति पत्र मिलने के बाद जिला समन्वयक श्री मिश्रा ने बताया कि एएसपी द्वारा दिये गये प्रमाण पत्र से उन्हे कार्य करने उत्साह की अनुभूति होगी। उन्होने बताया कि इस प्रमाण पत्र का श्रेय उनकी टीम को भी जाता है, जिनके सहयोग से ही आज वह सम्मानित हुए हैं। इसके साथ ही एएसपी ने विशेष किशोर पुलिस इकाई के आरक्षी अरविन्द कुमार यादव को भी सम्मानित किया। उन्होने कहा कि वे सभी अपने जिम्मेदारियों का निष्ठा व ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करें। प्रमाण पत्र मिलने पर बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष राजेश कुमार यादव, सदस्यगण नीलम श्रीवास्तव, सैयद कासिम हुसैन काजमी, अनुपमा श्रीवास्तव, थारू जनजाति महिला विकास समिति, चाइल्ड लाइन कोलैब के संस्था प्रमुख कैलाश नाथ पाण्डेय, जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय के दीपक दूबे, सीडब्लूसी के मनोज कुमार ने बधाई दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form