गोण्डा- पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत डीजल - पेट्रोल चोरी करने वाले अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक / थानाध्यक्षों को कड़े निर्देश दिये थे ।उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना खरगूपुर पुलिस टीम को बड़ी सफलता प्राप्त हुई 25 जून को थाना खरगूपुर पुलिस क्षेत्र भ्रमण में रवाना थी कि जरिए मुखबिर खास सूचना मिली की कुछ लोग डीजल- पेट्रोल की चोरी कर अन्यंत्र कही ले जा रहे है। मुखबिर खास की सूचना पर थाना खरगूपुर पुलिस टीम द्वारा गोकरनाथ शिवाला के पास से 03 अभियुक्तो – 01. वाहिद पुत्र सरवर अली, 02.महेश कुमार पुत्र कृपाराम, 03. मासूफ अली पुत्र शेर अली को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 4 अदद प्लास्टिक की जरीकेन में 82 ली0 चोरी का डीजल, 01 अदद बोलेरो व चोरी करने के उपकरण बरामद किए गए। जामातलाशी के दौरान अभियुक्त वाहिद के पास से 01 अदद अवैध तमंचा 12 बोर मय 01 अदद जिंदा कारतूस बरामद हुआ । अभियुक्तगण से कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया कि हम लोगो का सरगना वाहिद है हम लोग आने जाने वाले ट्रकों व अन्य गाडियों से रात्रि मे चोरी छुपे डीजल- प्रेट्रोल की चोरी करते है तथा बिक्री कर जो पैसे मिलते है उन्हे आपस में बांट लेते है। पकड़े गये अभियुक्तों में से अभियुक्त वाहिद व अभियुक्त मासूफ अली के विरुद्ध अन्य राज्यों व जनपदों में भी विभिन्न प्रकार के अपराधों से संबंधित अभियोग पंजीकृत है।अभियुक्तगणों को वास्ते रिमाण्ड माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण-
01. वाहिद पुत्र सरवर अली नि0 रेहरवा रनियापुर थाना खरगूपुर जनपद गोण्डा ।
02. महेश कुमार पुत्र कृपाराम नि0 अमडोहवा थाना खरगूपुर जनपद गोण्डा ।
03. मासूफ अली पुत्र शेर अली नि0 गुवामें लखारामपुर थाना विशेश्वरगंज जनपद बहराइच ।
पंजीकृत अभियोग
01. मु0अ0सं0 170/21, धारा 379,411,413 भादवि0 थाना खरगूपुर जनपद गोण्डा ।
02. मु0अ0सं0 171/21, धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना खरगूपुर जनपद गोण्डा ।
बरामदगी –
01. 82 ली0 डीजल ।
02. 01 अदद अवैध तमंचा 12 बोर मय 01 अदद जिंदा कारतूस ।
03. 01 अदद बोलेरो ।
04. चोरी करने के उपकरण ।
अभियुक्तगण का आपराधिक इतिहास-
1 अभियुक्त वाहिद का अपराधिक इतिहास -
01. मु0अ0सं0- 52/2001, धारा 379,411,420,462,468,471 भादवि0 थाना को0नगर जनपद गोण्डा ।
2. मु0अ0सं0 48/11, धारा 379,411 भादवि0 थाना इटियाथोक जनपद गोण्डा ।
3. मु0अ0सं0 224/16, धारा 399,402,414,34 भादवि0 थाना मुजफ्फरपुर बिहार ।
2 अभियुक्त महेश कुमार का अपराधिक इतिहास -
01. मु0अ0सं0- 24/21, धारा 379,411,413 भादवि0 थाना धानेपुर जनपद गोण्डा ।
02. मु0अ0सं0- 43/13, धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना खरगूपुर जनपद गोण्डा ।
03. मु0अ0सं0- 110/13, धारा 110जी सीआरपीसी थाना खरगूपुर जनपद गोण्डा ।
3. अभियुक्त मासूक अली का अपराधिक इतिहास -
01. मु0अ0सं0- 67/19, धारा 323,504,506 भादवि0 थाना विशेश्वरगंज जनपद बहराइच ।
गिरफ्तारकर्ता टीम-
1. उ0नि0 प्रतीक पाण्डेय मय टीम ।
Tags
Gonda