गोण्डा-पुलिस अधीक्षक गोण्डा संतोष कुमार मिश्रा ने जनपद में शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु असामाजिक तत्वों व अशांति फैलाने वालों के विरूद्ध सख्ती से निपटने व कठोर कार्यवाही करने के सख्त निर्देश जनपद के प्रभारी निरीक्षकों/थानाध्यक्षों को दिये थे।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में जनपद के समस्त थानों द्वारा अशान्ति फैलाने का प्रयास करने वाले 56 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें थाना परसपुर से 14, थाना उमरीबेगमगंज से 08, थाना मनकापुर से 08, थाना धानेपुर से 05, थाना को0 नगर से 04, थाना वजीरगंज से 04, थाना छपिया से 04, थाना कटराबाजार से 03, थाना खरगूपुर से 02, थाना खोड़ारे से 02, थाना को0 देहात से 01 व थाना कौड़िया से 01 व्यक्ति को अन्तर्गत धारा-151/107/116 सीआरपीसी में गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया तथा भारी से भारी जमानत मुचलके से पाबन्द कराया गया।
Tags
Gonda