करनैलगंज/गोण्डा - स्थानीय थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कर्नलगंज - परसपुर मार्ग पर बस स्टॉप चौराहे से मात्र कुछ ही दूरी पर स्थित ग्राम पँचायत करनैलगंज ग्रामीण (नचनी) के पास मंगलवार को सड़क किनारे खेल रहे करीब पांच वर्षीय मासूम की जिन्दगी रोड़ पर जा रहे एक ट्रक की भेंट चढ़ गयी। अनियन्त्रित ट्रक की चपेट में आने से मासूम की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना ग्राम पँचायत करनैलगंज ग्रामीण (नचनी) परसपुर रोड़ की है। यहां के निवासी सोनू गुप्ता का करीब पांच वर्षीय पुत्र सड़क के किनारे मंगलवार को दिन में खेल रहा था तभी सड़क पर तेज गति से निकले एक ट्रक की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। बालक को कुचल कर भाग रहे ट्रक को लोगों द्वारा लखनऊ-गोण्डा हाइवे स्थित मौर्यनगर चौराहे के पास पकड़े जाने की सूचना है। घटना की सूचना स्थानीय थाना कोतवाली करनैलगंज में दिये जाने के बाद पुलिस ने विधिक कार्यवाही शुरू कर दी। तथा शव को पीएम हेतु गोण्डा भेज दिया। वहीं मासूम की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
Tags
Gonda