करनैलगंज क्षेत्र में छुट्टा सांड का आतंक, एक दर्जन लोगों को मारकर किया घायल


करनैलगंज गोण्डा (रमेश पाण्डेय)। एक छुट्टा सांड ने गांव के करीब एक दर्जन से अधिक लोगों को मारकर घायल किए जाने के बाद ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर सांड को पकड़वाने की मांग की है। जिस पर उपजिलाधिकारी करनैलगंज ने नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को आदेश दिया है कि नगर पालिका के पशु वाहन के द्वारा समस्या का निराकरण कराना सूचित करें। कोतवाली करनैलगंज क्षेत्र के ग्राम पारा में एक छुट्टा सांड ने गांव के करीब एक दर्जन से अधिक लोगों को मारकर घायल कर दिया है। जिसमें करीब 4 लोगों का इलाज जिले व लखनऊ के अस्पतालों में चल रहा है। इस संबंध में ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों को भी सूचना दी मगर कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिस पर सोमवार को भारतीय किसान यूनियन भानु गुट के प्रदेश मंत्री गजराज सिंह ने उप जिलाधिकारी करनैलगंज को एक प्रार्थना पत्र देकर सांड को पकड़वाने की मांग की। उपजिलाधिकारी शत्रुघ्न पाठक ने नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिया है कि स्थलीय निरीक्षण कर लें और पशु वाहन के द्वारा इस समस्या का तत्काल निराकरण कराना सुनिश्चित करें।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form