करनैलगंज/गोण्डा - समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता,पूर्व कैबिनेट मन्त्री गरीबों की आवाज रहे विनोद कुमार सिंह उर्फ पण्डित सिंह के निधन से पूरे जिले में शोक की लहर व्याप्त है, लोग उनके साथ बिताये गये लम्हो को याद कर भावुक हो उठते हैं। पण्डित सिंह के करीबी माने जाने वाले उनके दुःख सुख के साथी व सपा के वरिष्ठ नेता कृष्ण प्रताप सिंह उर्फ किशनु सिंह द्वारा करनैलगंज में एक शोक सभा का आयोजन किया गया,सोमवार को उनकी याद में बस स्टॉप परसपुर रोड़ स्थित किशनू सिंह के आवास पर आयोजित शोक सभा मे तमाम लोगो ने पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। शोक सभा मे अरुण कुमार वैश्य,रामजीलाल मोदनवाल,अशोक सिंघानिया, शिवकुमार बाथम, दिनेश सिंह, संजय यज्ञसेनी,कन्हैया सोनी,आशीष गिरि, हितेश सिंह,तथा बाबू तिवारी समेत अन्य कई लोगो ने दिवंगत आत्मा की शान्ति हेतु परमात्मा से प्रार्थना की।
Tags
Gonda