करनैलगंज गोण्डा ( रमेश पाण्डेय)। कोतवाली करनैलगंज अंतर्गत ग्राम चंगेरिया निवासी सूरज कुमार अवस्थी ने सोमवार को पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र दिया है। आरोप है जमीनी विवाद के चलते रविवार की दोपहर गांव के दबंगों ने उस पर तथा उसके पिता व चाचा पर लाठी-डंडा व अन्य हथियार से लैस होकर धावा बोल दिया। ग्रामीणों से गुहार लगाने पर पर उसकी जान बची। उसके बाद विपक्षीगणों ने जान से मार देने की धमकी देकर हथियार लहराते हुए चले गए और उल्टा पीड़ित पर ही फर्जी मुकदमा लिखाने का हवाला दिया है। जिसकी शिकायत थाना करनैलगंज में की गई। मगर अभी तक कोई भी कार्यवाई नहीं हुई है। इस सम्बंध में अपराध इंस्पेक्टर विनय यादव ने बताया दोनों पक्षों से तहरीर प्राप्त हुई आपसी विवाद था शांतिभंग धारा में दोनों पक्षों को पाबंद किया गया है।