करनैलगंज/ गोण्डा - स्थानीय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत लखनऊ गोण्डा राजमार्ग पर कटराघाट पुल पर रोडवेज और बाइक में टक्कर हुई टक्कर से एक बाइक सवार एक महिला की मौके पर ही मौत हो गयी थी,और हादसे में बाइक चालक समेत दो बच्चे भी घायल हो गए थे। जिन्हें प्राथमिक इलाज के बाद सीएचसी से गोण्डा रेफर कर दिया गया था। लेकिन गोण्डा पँहुचते- पँहुचते बाइक चालक रामभवन ने भी दम तोड़ दिया। दुर्घटना में एक साथ हुई दो-दो मौतों से गॉंव में कोहराम मच गया। दुर्घटना में जान गंवाने वाले दोनो लालेमऊ गॉंव के रहने वाले बताये जा रहे हैं। दुर्घटना में घायल दोनो बच्चे स्वस्थ बताये जा रहे हैं। जिनका इलाज जारी है।
Tags
Gonda