करनैलगंज गोण्डा (रमेश पाण्डेय)। लॉकडाउन के दौरान चोर भी सक्रिय हो गए हैं। बीती मंगलवार की रात्रि हुजूरपुर रोड पर स्थित एक ढाबली व एक मकान में चोरों ने धावा बोल दिया। जिसमें नकदी जेवर सहित अन्य सामानों पर हाथ साफ कर दिया। कोतवाली करनैलगंज के अंतर्गत हुजूरपुर रोड गड़रियन पुरवा निवासी बड़कऊ पुत्र रामफेर ने बताया उसके घर से मंगलवार की रात चोरों ने तीन थान जेवर, बर्तन व एक बैग जिसमें बच्चों की मार्कशीट सहित अन्य कागजात रखें थे उसे उठा ले गये। इसी रात रोड किनारे रखी चंद्रपाल मिश्र पुत्र रघुनाथ की ढाबली का ताला तोड़ उसमें रखा टॉफी बिस्किट गुटखा पान मसाला सहित गल्ले का नकदी चोरी कर लेे गए। इस संबंध में हल्का दरोगा ने बताया ऐसी घटना की कोई जानकारी नही मिली है तहरीर मिलने पर कार्रवाई होगी।