करनैलगंज गोण्डा (रमेश पाण्डेय)। जनपद के तेजतर्रार कद्दावर नेता विनोद कुमार सिंह उर्फ पंडित सिंह के निधन से पूरा जनपद शोक में डूबा है। पंडित सिंह के आत्मा की शांति हेतु रविवार की शाम करनैलगंज क्षेत्र के गद्दोपुर में जय चंद्र सिंह नेतृत्व में उनके निवास पर ग्रामीणों व समर्थकों ने शोक सभा का आयोजन किया। जिसमें उपस्थित लोगों ने नम आंखों से हाथ में मोमबत्ती लेकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया। श्रद्धांजलि सभा में जय चंद्र सिंह, धर्म देव सिंह, जीतेंद्र प्रताप सिंह, राहुल सिंह, विपिन सिंह, सत्येंद्र प्रताप सिंह सचिन,अमरेंद्र प्रताप सिंह, शुभम, ऋषभ, राज गौरव, राजवीर सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।