शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिस ने की बड़ी कार्यवाही, अशांति फैलाने वाले 60 व्यक्ति गिरफ्तार

गोण्डा-पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने पंचायत चुनाव के सकुशल संपन्न होने के पश्चात जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था को कायम रखने के लिए समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को थानाक्षेत्र में लगातार भ्रमणशील रहने व छोटे से छोटे मामलों को तत्काल संज्ञान में लेकर कार्यवाही करने के कड़े निर्देश दिए थे। उक्त निर्देश के अनुक्रम में जनपदीय पुलिस ने अपने-अपने क्षेत्रों में छोटे से छोटे मामलों को संज्ञान में लेते हुए एवं शांति व्यवस्था को कायम रखने के लिए अशांति फैलाने वाले  कुल-60 व्यक्तियों को शांति भंग की आशंका के मद्देनजर गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया है। जिसमें थाना धानेपुर ने 34, थाना को0 देहात ने 02, थाना इटियाथोक ने 03, थाना मनकापुर ने 06, थाना नवाबगंज ने 04, थाना परसपुर ने 04, थाना कटराबाजार ने 04, थाना करनैलगंज ने 01, थाना छपिया ने 01, तथा थाना को0 नगर ने 01 व्यक्ति को धारा- 151 /107/116 सीआरपीसी में गिरफ्तार कर चालान न्यायालय कर भारी से भारी जमानत मुचलके से पाबन्द कराया है। उक्त कार्यवाही के पश्चात पुलिस अधीक्षक ने प्रत्येक थाना प्रभारी को अशांति फैलाने वालो के विरुद्ध निरंतर कड़ी कार्यवाही करते रहने के निर्देश दिए है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form