पूर्व मन्त्री ने गाँव को कराया सेनिटाइज,गॉंव के कई मजरों में पूर्ण हुआ सेनिटाइजेशन का कार्य,कोविड काल मे मन्त्री का सराहनीय कार्य।

करनैलगंज/ गोण्डा - कोविड 19 वैश्विक महामारी के चलते जहाँ एक ओर आमजनमानस में त्राहि त्राहि मची हुई है,तमाम लोग असमय ही काल के गाल में समा चुके हैं,तथा इस महामारी के बढ़ते संक्रमण को लेकर लोगों में दहशत का माहौल देखा जा रहा है। फिलहाल सरकार द्वारा संक्रमण की चपेट में आये गाँवो को संक्रमण मुक्त करने के लिये साफ-सफाई व सेनिटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है। वहीं  समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता तथा पूर्व मन्त्री योगेश प्रताप सिंह का सराहनीय प्रयाश सामने आया है,उनके द्वारा मंगलवार को भंभुआ ग्राम पँचायत के विभिन्न मजरों को सेनिटाइज कराया गया। उक्त जानकारी देते हुए पूर्व मन्त्री योगेश प्रताप सिंह के पीआरओ गिरिजाशंकर सिंह ने बताया कि, मंगलवार को मन्त्री जी के निर्देशानुसार भंभुआ ग्राम पँचायत के अन्तर्गत आने वाले भंभुआ डीहा,पूरे ठाकुर पुरवा, गन्धर्व पुरवा, बहादुर पुरवा समेत अन्य मजरों को पूरी तरह से सेनिटाइज कराया गया है। इस दौरान सेनिटाइजेशन के कार्य मे प्रधान प्रतिनिधि बुधेराज सिंह,ओम प्रकाश सिंह, गिरिजाशंकर सिंह,बेनी प्रसाद तथा रामरतन की विशेष भागीदारी रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form