अतिक्रमणकारियों के खिलाफ चला रेलवे विभाग का डण्डा,दुकानदारों में मचा हड़कम्प,रेलवे ने कहा अब अतिक्रमणकारियों की खैर नहीं,फोर्स मौजूद


करनैलगंज/गोण्डा -  करनैलगंज रेलवे स्टेशन के अगल बगल किये गये अतिक्रमण को हटाने के लिये आज  रेलवे विभाग बहुत सख्त दिखा। विभाग द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाकर जैसे ही लोगो की दुकानों पर जेसीबी चली,तो वहाँ एकाएक हड़कम्प मच गया। दंडाधिकारी की मौजूदगी में आरपीएफ,जीआरपी व स्थानीय पुलिस ने संयुक्त रुप से अभियान चलाते हुये करीब दर्जनों अवैध दुकानें हटवा दीं गयी। गुरुवार को सशस्त्र बलों के पहुंचते ही सड़क किनारे लगने वाले ढेले वगैरह सब तुरन्त हट गये। लोगो द्वारा किये गये अवैध अतिक्रमण के कारण स्टेशन की सडको पर राहगीरों का चलना दुष्कर था। रेलवे क्रासिंग का समपार फाटक बंद के कारण अक्सर जाम लग जाता था। अतिक्रमण मामले में रेलवे प्रशासन द्वारा अतिक्रमणकारियों को लिखित व मौखिक सूचना देने के बाद जगह जगह नोटिस चस्पा किया गया था। और कहा गया था कि आप सभी के द्वारा करनैलगंज स्टेशन की रेलवे भूमि में अवैध रूप से दुकान,गुमटी,व खोमचा लगाकर कब्जा किया गया है, उसे अविलम्ब हटा लें अन्यथा आगामी 17 दिसम्बर तक न हटाने पर रेलवे प्रशासन द्वारा अपने सशक्त बलों के माध्यम से उन्हें मजबूरन हटवाना पड़ेगा। उसमें जो भी क्षति होगी उसकी जिम्मेदारी आपकी होगी। लेकिन अतिक्रमणकारियों पर नोटिस का कोई प्रभाव नही दिखा,तो आज रेलवे प्रशासन ने जेसीबी से दुकानें तोड़वा दिया। नोटिस के आधार पर गुरुवार को रेल पुलिस पूरी तैयारी के साथ पहुंची। अतिक्रमण हटाओ अभियान मे दण्डाधिकारी,आरपीएफ, व जीआरपी के कई अधिकारियों सहित काफी संख्या में सशस्त्र बल शामिल था। 
स्टेशन मास्टर ने बताया ने बताया कि पहले से रेलवे का पीलर लगाया गया है। बावजूद इसके पीलर के आगे तक दुकाने मनमाने ढंग से लगा दी गयीं थी। सुबह में पहले अतिक्रमण खाली करने को कहा गया था। लेकिन जब दुकानदारों ने नहीं हटाया,तो पुलिस को कार्रवाई कर हटाना पडा। वहीँ गुरुवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान को लेकर स्टेशन के इलाके में आज पूरे दिन हलचल मची रही।रेलवे क्रासिंग के समपार फाटक के आसपास की दुकानें हटायी गई: रेलवे क्रासिंग के समपार फाटक बंद होने से हमेशा लगा रहता था जाम। अतिक्रमण कर चल रही तमाम दुकानों को हटाया गया। अभियान के दौरान प्रतिरोध होने की संभावना थी। लेकिन भारी पुलिस बल के कारण अतिक्रमणकारियों की एक नहीं चली। दंडाधिकारी ने बताया कि अतिक्रमण का दायरा बढे नहीं,इसके लिए अलग से और पीलर लगाया गया । रेल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अब आगे से अतिक्रमण की कोशिश हुई,तो अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form