जिले के 2 गेहूंँ क्रय केन्द्र काे किया गया बंद,अब जनपद में कुल 117 गेहूंँ क्रय केंद्र,डीएम ने की कार्यवाई

गोण्डा-जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही ने रबी विपणन वर्ष 2021.22 में मूल्य समर्थन योजना के अन्तर्गत गेहूंँ खरीद हेतु 06 क्रय संस्थानों के कुल 119 गेहूँ क्रय केन्द्र अनुमोदित किये थे । जिला प्रभारी पी0सी0यू0 गोण्डा द्वारा पी0सी0यू0 संस्था के अनुमोदित गेहूंँ क्रय केन्द्रो में से 02 गेहूंँ क्रय केन्द्र को बंद कर दिया गया है।
           ये केंद्र पीसीयू संस्था के गोंडा तहसील के विकासखंड झंझरी में गेहूंँ क्रय केन्द्र का नाम सह0सं0 खोरहंसा एट बूढ़ादेवर तथा तहसील तरबगंज विकासखण्ड तरबगंज पी0सी0यू0 गेहूंँ क्रय केन्द्र जी0सह0वि0स0लि0 एट गौहानी को पी0सी0यू0 के अनुमोदित केन्द्रों में से 02 गेहूंँ क्रय केन्द्रों को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया है। तथा जिलाधिकारी ने प्रभारी-पीसीयू/सम्बन्धित केन्द्र प्रभारी को निर्देशित किया है कि क्रय केन्द्र पर क्रय किये गये गेहूंँ का तत्काल नियमानुसार प्रेषण कराते हुए बिलिंग सुनिश्चित करायें। उक्त केन्द्र बंद होने के उपरान्त जनपद गोण्डा में कुल अनुमोदित केन्द्रों की संख्या 117 रह गयी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form