करनैलगंज गोण्डा (रमेश पाण्डेय)। क्षेत्र के नरायनपुर मांझा के पास बगीचे में कुत्तों ने हिरण को घेर कर उस पर हमला बोल दिया। जिसकी भनक फाउंडेशन के सदस्यों को लगते ही युवाओं ने कुत्तों के चंगुल से हिरण को बचा लिया और प्राथमिक उपचार कर वन विभाग के हवाले सौंप दिया।
शनिवार की सुबह आजाद युवा विकास फाउंडेशन के संस्थापक करनैलगंज क्षेत्र के नारायनपुर माझा गॉंव निवासी हर्षित सिंह सूर्यवंशी की टीम द्वारा गाँव के पास घने जंगल मे कुत्तों से घिरे हिरण को न केवल बचाया बल्कि उसका प्राथमिक इलाज करने के बाद वन विभाग को सूचना देकर विभाग से आये लोगो को सौंपकर उसकी जान बचाने का कार्य किया। बेजुबान जानवरों की सेवा में भी उक्त संस्था लगातार लगी हुई है। विगत वर्ष भी इस फाउंडेशन की टीम द्वारा कुत्तों से दो हिरणों को बचाया गया था। आजाद युवा विकास फाउंडेशन द्वारा सरयू सफाई अभियान की शुरुआत, दुर्घटनाग्रस्त पीड़ितों को हॉस्पिटल पहुँचाना, गरीबो मजलूमों की सेवा, गरीब बच्चों की पढ़ाई में मदद आदि सराहनीय कार्य किए जा रहे हैं। जिसकी क्षेत्र में चर्चा व प्रशंसा की जा रही है। हिरण की जान बचाने में संस्थाध्यक्ष हर्षित सिंह की टीम में सन्तोष सिंह,भोला सिंह, सचिन, शिवम, शुभम , शिवांशु का सराहनीय योगदान रहा।