करनैलगंज गोण्डा (रमेश पाण्डेय)। बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच पुलिस चौकी स्टाफ व फरियादियों की सुरक्षा के दृष्टिगत भंभुआ पुलिस चौकी प्रभारी प्रदीप कुमार गंगवार ने शुक्रवार को चौकी में बनें स्टाफ रूम, मेस सहित पूरे परिसर की सफाई एंव सेनिटाइज कराया और समस्त स्टाफ को साफ-सफाई के साथ कोविड नियमों का पालन करते रहने की हिदायत दी।
दूसरी तरफ कटरा बाजार के ग्राम पंचायत महादेव के नवनिर्वाचित प्रधान प्रतिनिधि फूलचंद मिश्रा ने वैश्विक महामारी को देखते हुए पूरे ग्राम सभा को संक्रमण के रोकथाम के लिए अपने निजी पैसों से सैनिटाइजर व ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करवाया। ग्राम प्रधान ने शपथ ग्रहण से पूर्व अपने निजी खर्चे से गांव में घर-घर जाकर मास्क वितरित किया तथा गांव की गलियों व घरो को सैनेटाइज करवाया। इस दौरान उन्होंने कोरोना से बचाव के लिए बच्चों, बुजुर्गों व महिलाओं को अनावश्यक घरों से न निकलने तथा मास्क लगाने के प्रति जागरूक किया। ग्राम वासियों को से अपील करते हुए कहा अनावश्यक कहीं बाहर न जाएं जब बहुत ही जरूरी हो तो ही बाहर जाएं और मास्क का प्रयोग व दो गज दूरी बनाकर रखें। इस मौके पर रमेश कुमार मिश्र, रामजी पाठक, राकेश मिश्र, सुनील पाठक, राहुल मिश्र, रंजीत मिश्रा, आनंद शुक्ला आदि लोग उपस्थित रहे।