करनैलगंज/गोण्डा कोरोना संक्रमण महामारी पर प्रभावी नियंत्रण हेतु ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में सरकार के निर्देशों के अनुसार साफ-सफाई, सेनिटाइजेशन व स्वच्छता का कार्य कराये जाने के क्रम में सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) कटरा बाजार सुभाषचंद्र पाण्डेय के निर्देशन में विकास खंड कटरा बाजार के अन्तर्गत ग्राम पंचायत नरायनपुर कलाँ के विभिन्न मजरों में बुधवार को साफ-सफाई व सेनिटाइजेशन का कार्य कराया गया। जिसमें नरायनपुर डीहा,मुरावन पुरवा,छत्तरपुरवा, दामोदरपुर आदि मजरों में सेनेटाइजर का कार्य नव निर्वाचित प्रधान डा. नियामत उल्लाह,कोटेदार ऊदल सिंह,रोजगार सेवक अकबर अली , सफाई कर्मचारी केसरी प्रसाद दीक्षित के देख रेख में कराया गया। नवनिर्वाचित प्रधान ने ग्रामीणों को कोरोना संक्रमण से बचने के लिए मास्क लगाने, दैहिक दूरी बरकरार रखने, हाथ सेनिटाइज करते रहने व गैर जरूरी काम से घर से बाहर न निकलने के लिए जागरूक करने के साथ ही सभी ग्रामीणों को कोरोना का टीका लगवाने के लिए प्रेरित किया। वहीं स्वच्छता अपनाने की भी ग्रामवासियों से अपील की गई।
Tags
Gonda