करनैलगंज/गोण्डा - अपनी सहज कार्यशैली,सरलता,कर्मठता व जनता के प्रति समर्पण तथा सेवाभाव के चलते लल्ला सिंह ने ग्राम पँचायत हीरापुर शाहपुर से दुबारा कामयाबी हासिल कर सबको आश्चर्य में डाल दिया है। विगत पँचायत चुनाव में सबसे कम उम्र के लल्ला सिंह ने मात्र 3 मतों से जीत दर्ज कराकर प्रधान पद पर विजयश्री हासिल की थी। पाँच वर्ष के कार्यकाल में ग्रामवासियों के प्रति समर्पित रहकर उन्होंने इस बार के पँचायत चुनाव में भी जनता का पूर्ण विश्वास हासिल किया और चुनाव में अपनी पत्नी पुष्पा सिंह को चुनाव लड़ाया जिन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वन्दी सोनी को 78 मतों से पराजित कर विजय श्री हासिल की। जीत का जो अंतर रहा उससे लोग आश्चर्यचकित दिखे। अपनी शानदार सफलता से गदगद लल्ला सिंह ने अपनी जीत को जनता की जीत बताते हुये ग्रामवासियों व सभी शुभचिंतकों का आभार जताते हुए उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया।
Tags
Gonda