करनैलगंज गोण्डा (रमेश पाण्डेय)। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में विकासखंड कटरा बाजार की ग्राम पंचायत बैरमपुर के ग्राम वासियों ने गांव की कमान युवा प्रधान आलोक श्रीवास्तव के हाथ सौंपी है। इस चुनाव में आलोक श्रीवास्तव 312 वोट से प्रतिद्वंद्वी को पराजित किया है। आलोक ने इस जीत का श्रेय परिवारी जनों हित मित्रों व ग्राम वासियों को दिया है और सभी का आभार व्यक्त किया है।