गोण्डा-डीएम मार्कण्डेय शाही और एसपी संतोष कुमार मिश्र ने पंचायत चुनाव सम्पन्न होने के बाद ने कोविड संकट से लड़ने की ठान ली है। डीएम ने महामारी से बचाव के लिए टीम-9 का गठन करते हुए अधिकारियों को जिम्मेदारी दी है तथा इस लड़ाई में जनपदवासियों तथा मा0 जनप्रतिनिधियों से बढ़-चढ़कर सहयोग मांगा है।
जिलाधिकारी ने कहा है कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण से बचाव को लेकर प्रशासनिक स्तर पर लगातार प्रयास जारी हैं परन्तु कोविड प्रोटोकाॅल का अनुपालन ठीक ढंग से नहीं हो रहा है। इसलिए अब कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से अनुपालन कराया जाएगा जिसमें जनसहभागिता तथा पुलिस का सहयोग लिया जाएगा।
जिलाधिकारी ने बताया कि कोविड से बचाव के लिए टीम-9 का गठन किया गया है जिसमें मुख्य विकास अधिकारी शशांक त्रिपाठी की अध्यक्षता में डा0 राधे श्याम केसरी मुख्य चिकित्सा अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला चिकित्सालय, डा0 ए0पी0 सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डा0 देवराज, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डा0 मनोज कुमार, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अमर नाथ, डी0पी0एम0 की टीम सरकारी व निजी चिकित्सालयों में आई0सी0यू0 व ऑक्सीजन युक्त बेडस की व्यवस्था सुनिश्चित कराना, सभी चिकित्सालयों में मैनपावर की व्यवस्था सुनिश्चित कराना, जनपद में चल रहे टीकाकरण अभियान को सुचारू रूप से सम्पन्न कराना तथा आवश्यक संख्या में टीकों की आपूर्ति की व्यवस्था कराना, प्रदेश सरकार के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय से समन्वय स्थापित करना, जनपद में संक्रमित व्यक्तियों का प्रभावी इलाज एवं देखभाल, प्रदेश में कोविड-19 से सम्बन्धित चिकित्सीय व्यवस्थाएं सुनिश्चित करना, जिनमें चिकित्सालयों में आइसोलेशन वार्ड, दवाइयों एवं मास्क आदि की व्यवस्थाएं तथा जनपद में जिला चिकित्सालय एवं सामु0स्वा0 केन्द्र की व्यवस्था को सुदृढ करने का काम करेगी।
इसी प्रकार अपर जिलाधिकारी राकेश सिंह की अध्यक्षता में गठित दूसरी टीम में डा0 ए0पी0 सिंह अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, प्रभारी ई0एम0टी0एस0 102, 108, डा0 टी0पी0 जायसवाल, एस0एम0ओ0 सी0एम0एस0डी0, मनोज कुमार, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अभिहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, औषधि निरीक्षक, आत्रेय मिश्रा, प्रभारी इन्टीग्रेटेड कोविड कमाण्ड कन्ट्रोल सेन्टर द्वारा जनपद में एम्बुलेन्स की सेवाओं सुचारू रूप से सुनिश्चित करना, जनपद पर इंटीग्रेटेड कमांड एवं कंट्रोल रूम की व्यवस्था की नियमित रूप से समीक्षा करते हुए यह सुनिश्चित करना कि प्रत्येक व्यक्ति की जिज्ञासा व अनुरोध सभी अधिकारी व विभाग तक अवश्य पहुंच जाए। सभी आवश्यक दवाइयों के अतिरिक्त रेमडेसिवीर इंजेक्शन, टोसिलिजुमैब इंजेक्शन, फेविपिराविर टैबलेट, डेक्सामेथासोन, मिथाइलप्रेड़नीसोलोन टेबलेट, एजिथ्रोमाइसिन टैबलेट, डॉक्सीसाइक्लिन टैबलेट, विटामिन सी टैबलेट/इंजेक्शन, जिंक प्रिपरेशन, लो मौलिक्यूलरवेट हेपरिन इंजेक्शन, ब्लड थिनर टेबलेट, बैरीसिटिनिब टेबलेट व न्यूड्राल इंजेक्शन आदि दवाओं की समुचित आपूर्ति सुनिश्चित करना, होम क्वारेन्टाइन की सुचारू व्यवस्था तथा मेडिकल किट उपलब्ध कराना और इसकी नियमित समीक्षा करने का काम करेगी।
तीसरी टीम मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में डा0 जयगोविन्द अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डी0पी0आर0ओ0, डी0पी0ओ0 द्वारा जनपद एवं राज्य अधिकारियों से महत्वपूर्ण मुद्दो पर समन्वय स्थापित करना, जनपद द्वारा किये जा रहे कार्यो को प्रदेश सरकार को अवगत कराया जाना, प्रदेश सरकार के सभी पत्रों का तत्काल व यथा सम्भव उसी दिन उत्तर का प्रेषण सुनिश्चित करना तथा अन्तर्विभागीय समन्वय सुनिश्चित करने का काम करेगी।
चैथी टीम में मुख्य विकास अधिकारी, उपायुक्त उद्योग,खादी ग्रामोद्योग अधिकारी, अग्रणी जिला प्रबन्धक तथा ज्वाईन्ट/डिप्टी कमिश्नर व्यापार कर द्वारा जनपद की औद्योगिक इकाईयों का सभी दिन व व्यवसायिक ईकाईयों का बन्दी के दिनों को छोड़कर संचालन सुनिश्चित कराना, सभी इकाइयों में कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना सुनिश्चित करना, सभी आद्योगिक व व्यवसायिक ईकाईयों में काम करने वाले कार्मिकों (नियमित/दैनिक वेतन/संविदा पर) की समस्याओं का निराकरण सुनिश्चित कराने का काम किया जाएगा।
पांचवी टीम में मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी, समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त पशुचिकित्साधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, जिला खाद्य विपणन अधिकारी, उप निदेशक,कृषि तथा जिला पूर्ति अधिकारी की टीम द्वारा गेहॅूं क्रय की सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित कराना तथा किसानों को गेहॅू के मूल्य का समय से भुगतान सुनिश्चित कराना, किसानों को समय से खाद्य बीज आदि सभी आवश्यक इनपुट्स की व्यवस्था सुनिश्चित करना, गो-आश्रय स्थलों में भूसे, चारे आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के साथ ही समिति यह भी सुनिश्चित करेगी कि सभी आवश्यक सामग्रियां जनमानस को उचित मूल्य पर ही मिलें तथा बढ़ा-चढाकर मूल्य लिए जाने की सूचनाएं प्राप्त होने पर जांचकर कार्यवाही की जाए।
छठीं टीम में अपर जिलाधिकारी बतौर अध्यक्ष, अभिहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा, औषधि निरीक्षक, ए0आर0टी0ओ0 तथा उपायुक्त उद्योग की टीम द्वारा जनपद में आक्सीजन की समुचित व समय से व्यवस्था सुनिश्चित कराना तथा इस हेतु उ0प्र0 सरकार एवं अन्य जिलों तथा आपूर्तिकर्ताओं एवं ट्रान्सपोर्टरांे से समन्वय स्थापित कराएगें। संातवी टीम में अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सभी एसडीएम प्रवासी कामगारों के जनपद में आने पर रेलवे स्टेशनों, बस स्टेशनों पर उनकी जांच तथा जिनके लिए आवश्यक हो क्वारेन्टाइन की व्यवस्था सुनिश्चित कराएगें।
आठवीं टीम पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में अपर जिलाधिकारी, सेना नायक, 30वी वाहिनी पी0ए0सी0, अपर पुलिस अधीक्षक, अधीक्षक जिला कारागार तथा नगर मजिस्ट्रेट, गोण्डा द्वारा कंटेनमेंट जोन में प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित करना तथा पूरे जनपद में मास्क की अनिवार्यता को सुनिश्चित कराना, साप्ताहिक बन्दी के आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराना, सभी जेलों में साफ-सफाई सुनिश्चित करना तथा उन्हें सेनेटाइज करना, टेªनिंग सेंटर, पी0ए0सी0 बटालियन को सेनेटाइज करना एवं इसमें तैनात फोर्स को रिजर्व के रूप में तैयार करना जिससे आवश्यकता पडने पर उन्हें फील्ड में तैनात किया जा सके तथा पुलिस लाइन में कोविड केयर सेन्टर स्थापित कराकर उन्हें नियमित रूप से संचालित कराने का काम करेगी।
इसी प्रकार नवीं और अन्तिम टीम सीडीओ की अध्यक्षता में नगर मजिस्ट्रेट, समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत, जिला पंचायत राज अधिकारी तथा अधि0अभि0 जल निगम द्वारा बतौर सदस्य जनपद के सभी नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता एवं सैनिटाइजेशन की व्यवस्था सुनिश्चित कराने एवं उसकी नियमित रूप से समीक्षा करना, जनपद के सभी नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में निगरानी समितियों को सक्रिय रखना व उनकी नियमित समीक्षा करना, पब्लिक एडेªस सिस्टम की व्यवस्था को नियमित रूप से लागू कराने के साथ ही साथ सम्पूर्ण जनपद में पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित कराने का काम करेगी। जिलाधिकारी ने कहा है कि सभी समितियों के अध्यक्ष आवश्यकतानुसार किसी अन्य अधिकारी अथवा विशेषज्ञ को समिति के सदस्य के रूप में सहयोग करने के लिए स्वतंत्र होंगें।
Tags
Gonda