गोण्डा (रमेश पाण्डेय)। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा मंगलवार को लॉकडाउन व कोविड-19 के दृष्टिगत शहर क्षेत्र में चेकिंग एवं भ्रमण कर रहे थे। तभी रास्ते मे बिना मास्क लगाए महिलाओं व बच्चों को देखकर गाड़ी रुकवाई और गाड़ी से उतरकर स्वयं महिलाओं बच्चों से उनका हाल-चाल जाना तथा सभी को मास्क वितरित किया और भविष्य में भी मास्क लगाए रखने व कोरोना संक्रमण के बारे में जागरूक किया। तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक ने गर्मी से बेहाल महिलाओं,बच्चों के प्रति मानवीयता का परिचय देते हुए गाड़ी में बैठाकर महिला थाना भिजवाया जहां पर सभी को जलपान भी कराया गया।