करनैलगंज गोण्डा (रमेश पाण्डेय)। ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए पंचायती राज विभाग गांवों में साफ-सफाई अभियान चला रहा है। साथ ही गांवों में सैनिटाइजेशन एवं फॉगिंग का कार्य भी करा रहा है। उसी क्रम में शनिवार को विकास खंड हलधरमऊ के ग्राम पंचायत वसालतपुर में नवनिर्वाचित महिला प्रधान सुमन श्रीवास्तव के निर्देशन में गांव के जिम्मेदार ग्रामीणों की देखरेख में डोर टू डोर साफ-सफाई व सेनेटाइजेशन कराया गया। इस दौरान ग्राम प्रधान ने ग्रामीणों को कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए अनिवार्य नियम मास्क लगाने, समाजिक दूरी बरकरार रखने व भींड़ भाड़ से बचने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर एडवोकेट अमरेश चतुर्वेदी, देव प्रकाश श्रीवास्तव, लव श्रीवास्तव, गिरजाशंकर, दीपक, शिव मोहन आदि मौजूद रहे।