कोविड प्रोटोकॉल में अदा की गई ईद की नमाज,ईदगाह व मस्जिदों के सामने मुस्तैद दिखी फोर्स

करनैलगंज गोण्डा (रमेश पाण्डेय)। कोरोना कहर के बीच शुक्रवार को कोविड प्रोटोकॉल में शासन प्रशासन के समक्ष ईद की नमाज अदा की गई। कस्बा करनैलगंज में कोरोना महामारी के दृष्टिगत कोरोना कर्फ्यू का  पालन करते हुए ईदगाह व मस्जिदों में प्रशासन द्वारा जारी गाईड लाइन के अनुसार ईद की नमाज अदा की गई। तो वहीं अधिकतर लोगों ने ईद की नमाज घरों में अदा की।
नमाज के बाद रोजेदारों ने इस महामारी से निजात के लिए दुवाएँ मांगी तथा कोरोना संक्रमण की चपेट में आकर दिवंगत आत्मा की शांति एंव मृतक परिवारों को सब्र देने की अल्लाह से दुवा की। कोरोना कर्फ्यू में ईदगाहों पर सन्नाटा पसरा रहा मस्जिदों में बहुत कम संख्या में लोग नजर आये। नमाज के बाद भी लोग लाकडाउन का पालन करते हुए आवश्यक कार्यों के लिए ही घरों से निकले। करनैलगंज ईदगाह  के सेक्रेटरी फहीम अहमद पप्पू ने बताया कि ईदगाह में इमामे ईदैन हाजी शमीम अहमद अच्छन द्वारा पांच लोगों के साथ नमाज अदा करवायी गई। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में मस्जिद व ईदगाहों के चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स मौजूद नजर आई। जिसमें प्रभारी कोतवाल राजनाथ सिंह, अपराध इंस्पेक्टर विनय यादव, चौकी प्रभारी शहदेव दुबे, उपनिरीक्षक शिवसरन गौंड, उपनिरीक्षक अजय सिंह, उपनिरीक्षक आदित्य गौरव श्रीवास्तव, दिवान अबरार खान, दिलीप यादव सहित पुलिस टीम व पीएसी के जवान कस्बे में भ्रमण करते रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form