करनैलगंज गोण्डा (रमेश पाण्डेय)। दबंगों के आतंक से डर कर एक परिवार घर छोड़कर भागा भागा फिर रहा है। पुलिस उसकी कोई मदद नहीं कर रही है। पीड़ित परिवार द्वारा थाने में शिकायत किए जाने के बावजूद दबंगों के हौसले बुलंद हैं और परिवार को उसके घर में नहीं रहने दे रहे हैं। मामला करनैलगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत पड़रिया के मजरा लाला पुरवा का है। यहां के निवासी छविनाथ लोनिया की उनके भाई से ही रंजिश है। रामनाथ व धनीराम द्वारा पिछले कई महीनों से छविनाथ को परेशान किया जा रहा है। गत 26 अप्रैल को भी रामनाथ ने अन्य लोगों के साथ मिलकर छविनाथ व उनकी पत्नी व पुत्रों को लाठी डंडे से मारा पीटा। उसने पुलिस से शिकायत की जिसपर कार्रवाई न होने पर भय से पूरा परिवार घर छोड़कर भागा भागा फिर रहा है। इस संबंध में छविनाथ की ओर से करनैलगंज थाने में गत 10 मई को प्रार्थना पत्र दिया गया। मौके पर हल्का सिपाही तो गए मगर दबंग घर से फरार हो गए। सिपाहियों के जाने के बाद फिर गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे। पीड़ित का कहना है कि उसके घर में गेहूं व गृहस्थी की अन्य सामग्री बर्बाद हो रही है। वह दबंगों के डर से घर नहीं जा पा रहा है और पूरे परिवार समेत इधर उधर गुजर बसर करने को मजबूर है । पीड़ित ने इस मामले में जान माल की गुहार लगाई है। कोतवाली के सीयूजी नम्बर पर सम्पर्क किया गया तो एसआई शिवशरण गौड़ ने बताया कि मामला कोतवाली तक नही आया है। कोई जानकारी नही है।