सरयूपुल पर दो कारें हुईं दुर्घटनाग्रस्त,60 वर्षीय बुजुर्ग महिला गम्भीररूप घायल,पुलिस ने भेजवाया सीएचसी।


 करनैलगंज /गोण्डा - (रमेश पाण्डेय ) लगातार हो रही रिमझिम बारिश में दो कारों की आमने-सामने हुई जबरदस्त टक्कर में एक 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला गम्भीररूप से घायल हो गई जिसे पुलिस द्वारा स्थानीय सीएचसी भेजवाया गया। दुर्घटना लखनऊ-गोण्डा हाइवे स्थित कटराघाट सरयू पुल पर कार यूपी 32 एलटी 6819 चालक ऋषभ श्रीवास्तव बलरामपुर से लखनऊ की ओर जा रहे थे। इसी दौरान सरयूपुल पर लखनऊ से गोण्डा की ओर आ रही कार एमएच 46 बीए 0267 चालक विवेक श्रीवास्तव की आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई। दुर्घटना में विवेक की 60 वर्षीय माँ पूनम श्रीवास्तव गंभीर रूप से घायल हो गई। दुर्घटना की सूचना पर पहुंची पीआरवी 0857 के पुलिसकर्मियों ने महिला को इलाज हेतु अपने ही वाहन से स्थानीय सीएचसी पहुँचाया। शनिवार को हुई इस दुर्घटना में दोनों कारें क्षतिग्रस्त गो गयीं ।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form