टीकाकरण ही कोरोना से सुरक्षित रहने का विकल्प,18 वर्ष से ऊपर के 37967 युवाओं ने लगवाई टीके की पहली डोज-सीएमओ

 गोंडा - कोरोना से बचाव के लिए जागरुकता,सावधानी और सामाजिक दूरी के साथ-साथ टीकाकरण ही एकमात्र सुरक्षित उपाय है । वैक्सीन एक सुरक्षा कवच है, जो रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाकर कोरोना से लड़ने की ताकत देती है | वैक्सीन को लेकर फैली अफवाहों को नजरअंदाज करते हुए लोग जल्द से जल्द टीकाकरण कराएं, यह कहना है जिले के स्वास्थ्य महकमे के मुखिया सीएमओ डॉ आरएस केसरी का |

सीएमओ डॉ केसरी ने विशेष वर्ग के समुदाय के लोगों से अपील करते हुए कहा कि सबसे पहले एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में कोरोना रोधी टीका लगवाएं | उसके बाद अपने परिवार के अन्य सदस्यों, रिश्तेदारों, सखा-संबंधियों, सहयोगियों व आसपास के अन्य लोगों को भी टीकाकरण के लिए प्रेरित कर टीकाकरण अभियान का समर्थन करें | तभी इस कोरोना रूपी कहर पर काबू पाया जा सकता है | वैक्सीन लगवाने में देरी से कोरोना के प्रकोप से लंबे समय तक जूझना पड़ सकता है | इस संक्रामक रोग के लिए टीकाकरण बहुत जरूरी है | सभी लोग अपने परिवार के साथ टीकाकरण जरूर कराएं |

डिप्टी सीएमओ डॉ मनोज कुमार ने बताया कि कोरोना वैक्सीन की डोज सुरक्षा का एकमात्र विकल्प है | इसलिए इसमें देरी नहीं करनी चाहिए | हालांकि जो लोग जागरूक हैं, वह बड़े उत्साह और उमंग से टीकाकरण सत्र पर पहुंच कर टीकाकरण करा रहे हैं | साथ ही साथ समाज को भी वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक कर रहे हैं | वहीं कुछ समाज के कुछ ऐसे लोग भी भी हैं जो वैक्सीन के प्रति दुष्प्रचार कर रहे हैं, यह सही नहीं है | उन्होंने कहा कि वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है | मैंने स्वयं वैक्सीन लगवाई और मैं स्वस्थ हूं | इसलिए सभी लोग को सरकारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए जल्द से जल्द वैक्सीन लग लें | वैक्सीन लगवाने हेतु आमजन से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि हम सुरक्षित तो सब सुरक्षित |

डिप्टी सीएमओ डॉ मनोज कुमार ने बताया कि जिले में टीके की दोनों खुराक लगवा चुके लोगों की बात करें, तो अब तक 10505 हेल्थ केयर वर्कर्स, 6875 फ्रंट लाइन वर्कर्स, 45 वर्ष से ऊपर के 10823 लोगों ने तथा 60 वर्ष से अधिक उम्र के 17067 वरिष्ठजनों ने टीके की दोनों डोज लगवाकर न केवल खुद को सुरक्षित किया है बल्कि यह संदेश भी दिया है कि टीका पूरी तरह सुरक्षित है, अपनी बारी आने पर टीका अवश्य लगवाएं | वहीं जिले के 37967 युवाओं ने भी टीकाकरण के प्रति उत्साह दिखाते हुए टीके की पहली डोज ले ली है |

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form