करनैलगंज/गोण्डा - स्थानीय तहसील क्षेत्र अन्तर्गत विकास खण्ड हलधरमऊ का हलधरमऊ गाँव सील कर दिया गया है। प्रशासन द्वारा हलधमऊ गॉंव में बढ़ते संक्रमण को देखते हुये सोमवार की देररात्रि में हलधरमऊ गांव को सील किया गया। और यह भी बताया जा रहा है कि गांव में कोरोना संक्रमण बहुत तेजी से फैल चुका है,तथा कई लोगो की मौते भी हुई हैं,और बताया जा रहा है कि अभी भी सांस की बीमारी से गॉंव के कई लोग पीड़ित हैं,फिलहाल प्रसासन लगातार मुस्तैदी के साथ लगा हुआ है। कल सोमवार को भी अधिकारियों ने हलधरमऊ गांव पहुँचकर स्थित का अवलोकन किया और आवश्यक निर्देश दिये। वहीं हलधरमऊ विकास खण्ड अन्तर्गत कमालपुर गाँव की भी स्थिति बहुत खराब बताई जा रही है, कमालपुर गांव मे भी अब तक 9 लोगो की मौत हो चुकी है तथा गांव में कई लोग सांस की बीमारी से परेसान हैं। सोमवार को गांव की एक महिला की तवियत ज्यादा खराब होने पर परिजनों द्वारा उसे आनन फानन में ले जाकर गोण्डा के एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है जहाँ उसका इलाज चल रहा है। वहीं हलधरमऊ तथा कमालपुर गाँव मे संक्रमण के तेजी से पाँव पसारने से लोग काफी चिंतित दिख रहे हैं।
Tags
Gonda